PALI SIROHI ONLINE
पाली-रायपुर-सुपारी लेकर फिरौती वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साकेतनगर थाना पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
साकेतनगर थानाप्रभारी बलभद्र सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को रात के समय व्यापारी नरेन्द्र झंवर, जो अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, पर जवाहर भवन के पास तरुण सिंह रावत ने अपने 5-6 साथियों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर उनकी सोने की चेन व रुपये लूट लिए। थानाप्रभारी बलभद्र सिंह ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी तरुण सिंह अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसपी श्याम सिंह चौधरी ने इस मामले में थाना प्रभारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। व्यापारी से लूट और जानलेवा हमले की इस वारदात में शामिल गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।
रविवार को पुलिस ने ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के सेंदड़ा थाना क्षेत्र से जगमालपूरा निवासी रणजीत रावत (26) पुत्र मेवासिंह रावत, रायपुर उपखंड के बिलातो का बाड़िया चांग गांव निवासी योगेश भांड (26) पुत्र नारायणलाल भांड, और साकेतनगर थाना क्षेत्र के सोहन नगर सेंदड़ा रोड निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ बिया (19) पुत्र शम्भू सिंह रावत को गिरफ्तार किया है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे