PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-2011 बैच के पुलिसकर्मियों का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बैच 2011 जिला पाली का प्रथम स्नेह मिलन समारोह शनिवार को पाली सोजत हाईवे पर स्थित जय अम्बे रिसोर्ट एण्ड गार्डन मे किया गया।
स्नेह मिलन समारोह मे जिला पाली, ब्यावर ओर राज्य के अन्य जिलो मे पदस्थापित पुलिसकर्मी और सबसे ख़ास बात जो पुलिस सेवा को छोड़कर प्रोफेसर, टीटीई, प्रिन्सीपल, व्याख्याता, अध्यापक और अन्य सरकारी नौकरी में लग गए वो भी साथीगण शामिल हुए। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि चुनाराम जाट पुलिस अधीक्षक पाली ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुलिस ड्यूटी के साथ साथ अपने परिवार, समाज और गांव को भी समय जरूर देवें साथ ही अपनी प्रोफेषनल लाईफ के साथ साथ पर्सनल लाईफ को अच्छे ढंग से मैनेज करें। थानाधिकारी ट्रान्सपोर्ट नगर पाली अनिता रानी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा अच्छा काम करे ताकी लोग आपको याद कर सके।
समारोह के दौरान 2011 बैच के दिवंगत हुए साथिगणो का श्रद्वांजली अर्पित की गई। समारोह में सम्मिलित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को साफा बांधकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए साथीगणो ने अपने-अपने विचार रखे। स्नेह मिलन समारोह में सामूहिक भोज एवं डीजे की भी व्यवस्था के साथ साथ यू-टूयूब के माध्यम से लाईव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई।