
PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्राथमिक उपचार फर्स्ट एड का पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण, सभी जागरूक रहे प्रशासन अलर्ट मोड पर – कलक्टर मंत्री
पाली, 09 मई। जिले में पुलिस लाइन हॉल परिसर में पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री की उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर आपातकाल में घायलों का उपचार कैसे किया जाए, साथ ही प्रथम फर्स्ट एड कैसे प्रदान की जाए इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मंत्री ने कहा कि तुरंत प्रभाव से घायलों को उपचार दिया जा सके भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाली जिले के आमजन एवं प्रशासन पूरी सजगता के साथ अलर्ट मोड पर है और रात को ब्लैकआउट कर सावधानी बरतने का आह्वान भी किया जा रहा। इस अवसर पर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आपातकाल में दी जाने वाले फर्स्ट एड एवं चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में जवानों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।


