
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू से जोधपुर जा रही रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में 50 यात्री सवार थे। छिपा बेरी के पास वाग नाले के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। बस बेकाबू होकर लहराने लगी।
ड्राइवर भरत ने तत्परता दिखाते हुए बस को सड़क के दाईं ओर पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। उनके इस निर्णय से बस 100 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई। बस में कुल 50 यात्री सवार थे।
घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रदीप डांगा और छिपा बेरी चौकी प्रभारी नारायण लाल चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।


