PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लगे 180 नर्सिंग स्टूडेंट का तीन साल की ट्रेनिंग पूरी होने को आई है लेकिन सरकार की ओर से दिया जाने वाला वार्षिक मानदेय उन्हें अभी तक नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर नर्सिंग स्टूडेंट बुधवार सुबह बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी की। उसके बाद नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल मेंशन को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन उन्होंने ज्ञापन नहीं लिया।
ऐसे में सभी नर्सिंग स्टूडेंट नारेबाजी करते हुए पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट गए और वहां जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को अपनी समस्या बताते हुए समाधान की मांग की। उसके बाद वापस बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट मौजूद रहे।
कई बार बोला लेकिन नहीं मिला वार्षिक मानदेय
GNM फाइनल ईयर स्टूडेंट हेमंत गहलोत बताया कि गर्ल्स नर्सिंगकर्मी को 28 हजार और बॉय नर्सिंगकर्मी को 21 हजार रुपए वार्षिक मानदेय देने का नियम है। लेकिन उनके तीन साल की ट्रेनिंग पूरी होने को आई लेकिन अभी तक उन्हें यह मानदेय नहीं मिला। हमसे पहले दो बैंच के 80 स्टूडेंट का भी मानदेय अभी तक बकाया है। इसलिए आज बकाया मानेदय दिलाने की मांग को लेकर विरोध जता रहे है।
तीन दिन तक काली पट्टीबांध करेंगे ड्यूटी
नर्सिंग स्टूडेंट हरियाली ने बताया कि विरोध स्वरूप सभ नर्सिंगकर्मी हाथ पर काली पट्टी बांधकर अगले तीन दिन तक शांतिपूर्ण ड्यूटी करेंगे उसके बाद भी उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आगे की रणनीति बनाएंगे।
हॉस्पिटल अधीक्षक बोले- टेजड्री में भेज दिया बिल
मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि नर्सिंक स्टूडेंट के वार्षिक मानेदय का बकाया बिल साइन करके ट्रेजडी ऑफिस भेज दिया है। जल्द ही उन्हें वार्षिक मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।