PALI SIROHI ONLINE
पाली-हिन्दुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके ननिहाल जूनी कचहरी एवं महाराणा प्रताप चौराहे पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति व नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जूनी कचहरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए “जय जयवंता लाल की-जय राणा प्रताप की” के नारे लगाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप के ननिहाल की 16वीं पीढ़ी के वंशज एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, संयोजक उगमराज सांड, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, ललित प्रितमानी, विकास बुबकिया, रितेश छाजेड़, मुकेश भंसाली, दौलाराम पटेल, पिन्टू अहूजा, अशोक बाफना, रमेश परिहार, बहादूरसिंह, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, सोहन भाटी सहित कई जने मौजूद रहे।
पुष्पांजलि अर्पित की
इसी तरह शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित महाराणा की प्रतिमा पर महाराणा प्रताप मंडल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भाजपा पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला महामंत्री नारायण कुमावत, जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्रसेवा, स्वाभिमान व संस्कृति की रक्षा के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया।

