PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में चार दिन पहले गायब हुए ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है। उसका शव शुक्रवार शाम 5:30 बजे घर से कुछ दूरी पर नाले में मिला।
शाम 5:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नाले में बच्चे का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर एसपी चूनाराम जाट और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मनन का जहां घर है, उससे चार-पांच घर छोड़कर नाली में शव मिला।
इंडस्ट्रियल थाना इलाके में ITI रोड के पास एक कॉलोनी में रहने वाला मनन मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के बाहर से अचानक गायब हो गया था।