PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार की दोपहर 3 साल की बच्ची पर रसोई में गैस के पास चली गई। गैस पर रखा गर्म पानी से भरा बर्तन उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह झुलस गई। परिजन इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए, जहां इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के निकट स्थित कानेलाव गांव (गुंदोज) निवासी दिनेश कुमार की 3 साल की बेटी रिया शनिवार दोपहर को घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह गैस के चूल्हे के पास चली गई, जिस पर गर्म पानी एक बर्तन में रखा था।
इस दौरान मासूम ने बर्तन को पकड़ लिया, जिसके कारण बर्तन और उसमें रखा गर्म पानी मासूम पर गिर गया। गर्म पानी उसकी बॉडी पर गिरा तो वह दर्द से रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर मां दौड़ कर घर में आई। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए गुंदोज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। मासूम गर्म पानी गिरने से करीब 30 प्रतिशत तक झुलस गई।
