PALI SIROHI ONLINE
पाली। 201 वा निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंप के पोस्टर का विमोचन।
26/12/24 को पाली जिला के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉ. द्वारा पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ओटाराम देवासी के द्वारा 201 वा निःशुल्क कैंप के पोस्टर का विमोचन अपने निजी आवास पर किया कैंप का आयोजन ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जवाली में 11 जनवरी शनिवार 2025 को होगा जिसमें मंत्री देवासी ने पाली जिले की तमाम जनता से अपील की आप अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे पूरे राजस्थान में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. काउंट सीजर मेटी के 216 वे जन्म दिवस पर पूरे राजस्थान 216 कैंपों का आयोजन कर रहे है
आज के कार्यक्रम जालोर के महंतजी का भी आशीर्वाद मिला या डॉ.अर्जुन सिंह राजपुरोहित रानी, डॉ हरेश रावल सेवाड़ी,डॉ ईश्वर दास वैष्णव सादरी, डॉ सुरेश जांगिड़ सोमेश्वर और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।