PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक लोर्डिंग टैक्सी ड्राइवर को थप्पड़ मारने से नाराज होकर कई टैक्सी ड्राइवर फैक्ट्री के बाहर शनिवार को धरने पर बैठ गए। और बोले कि जब तक थप्पड़ मारने वाला युवक माफी नहीं मांगेगा उनका धरना जारी रहेगा
लोर्डिंग टैक्सी ड्राइवर रमेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को मंडिया रोड शेखों की ढाणी स्थित फैक्ट्री से माल छोड़ने आया था। आरोप है कि इस दौरान टैक्सी का चक्का कपड़े के धान के ऊपर से निकल गया। इसे फैक्ट्री संचालक ने देख लिया और काफी नाराज हो गया। आरोप है कि उनसे गाली-गलौच की और फिर थप्पड़ मारा। पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने अन्य टैक्सी ड्राइवरों को घटना के बारे में बताया। इस पर सभी एक राय होकर शनिवार को शेखों की ढाणी फैक्ट्री के बाहर एकत्रित हुए और थप्पड़ मारने वाले से माफी मांगने की बात कही। आरोप है कि वह इसके लिए राजी नहीं हुआ। इस पर वे फैक्ट्री के बाहर ही टैक्सियां रखकर धरने पर बैठ गए और माफी मांगने की बात पर अड़ गए। सूचना पर पुलिस भी
मौके पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश करने में जुटी है।