PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक लेक्चरर और उनके साले को शेयर मार्केट, बिटकॉइन में निवेश करवा अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनके ही रिश्तेदार ने 12 लाख की धोखाधड़ी कर ली। न तो आरोपी अब उन्हें मूल रकम लौटा रहे है और न ही मुनाफा। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने कोर्ट के जरिए आरोपियों के खिलाफ सुमेरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पाली जिले के सुमेरपुर थाने के बिसलपुर निवासी लेक्चरर नारायण सोलंकी पुत्र गमनाराम घांची ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वे सलोदरिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लेक्चरर है। उनके उनके रिश्तेदार भरत सोलंकी, दिलीप सोलंकी पुत्र मोतीलाल सोलंकी करीब डेढ़ साल पहले उनके घर बिसलपुर आए। खुद को ट्रेडर बताते हुए शेयर मार्केट, रबर कॉइन, बिटकॉइन, जमीन में निवेश करवा अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। रिश्तेदार होने के कारण नारायण सोलंकी ने उन पर विश्वास कर लिया। और 5 मई 2023 को 5 लाख रुपए का चैक उन्हें निवेश के लिए दिया। रिपोर्ट में बताया कि उनके साले हासाराम पुत्र रणछोड़ राम भी आरोपियों की बातों में आ गए और उनके कहने पर उन्होंने भी ऑनलाइन 7 लाख रुपए आरोपी भरत के एकाउंट में 14 जून 2023 में गोवा से ट्रांसफर करवाए। आरोपियों ने विश्वास दिलाया था कि छह महीने में मुनाफे के साथ रुपए वापस लौटा देंगे। लेकिन 6 महीने बाद जब उनसे रुपए और मुनाफा मांगा तो टालमटोल करने लगे। 8 सितम्बर 2024 को उनसे व्यक्तिग मिले लेकिन वे उल्टा उन्हें धमकाने लगे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।