PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
पाली-अन्नदाताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार – सत्यवीर यादव , पाली में किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान जाग्रति यात्रा का कार्यक्रम राजस्थान प्रभारी सत्यवीर यादव व प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान नागा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव शिशुपाल सिंह निम्बाडा, की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सत्यवीर जी यादव ने देश में किसानों को फसलों के उचित दाम मिलने व किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने की पुरज़ोर माँग करते हुए केंद्र सरकार से धरने पर बैठे किसानों की माँगों पर तत्काल सहानुभूति पूर्वक विचार कर लागू करने की माँग की।
प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान नागा ने प्रदेश के किसानों की माँगों व समस्याओं के समाधान नहीं होने पर शीघ्र ही आंदोलन करने की सरकार को चेतावनी देते हुए सदैव किसानों के हित में संघर्ष में तैयार रहने का अवहान किया।
ज़िला अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द व प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने ज़िले में किसानों की फसलों के ख़राब होने पर मुआवज़ा नहीं मिलने व फसल बीमा का भुगतान नहीं होने से किसानों की परेशानी से अवगत कराया।
इस अवसर पर महावीर सिंह, करण सिंह मेड़तिया, धर्मेंद्र काला, मोहन हटेला, नीलम बिड़ला, जीवराज बोराना ने भी संबोधित किया।
यात्रा के संयोजक मोहन सिंह हेमावास ने संबोधन में सभी पधारे हुए गणमान्य का स्वागत करते हुए ज़िला संयोजक शंकरलाल गहलोत के साथ अतिथियों का स्वागत साफ़ा माला पहना कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
उपस्थित किसान प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में बात रखी। शंकर लाल जी गहलोत ने अंत में सभी का आभार व धन्यबाद प्रकट किया।
इनकी रही उपस्थिति – मदन सिंह जागरवाल, महबूब भाई, गोरधन देवसी, भँवर राव, प्रकाश साँखला, जोगाराम सोलंकी, गणेश चौधरी, सोहन सिंह गुरलाई, सूकाराम दमामी, मंगूसिंह दूदावत, वज़ीर ख़ान, पुष्प सोनी, ललित परिहार, राजू सिंह सोनाई, दिलीप सिंह रावलवास, सज्जन दमामी, जीवराज चौहान, अमीन अली, चन्द्रपाल सिंह, गुलाब सोढ़ा, भीम सिंह , गजेंद्र सिंह, अनिल सिंह राजपुरोहित, ऋषि खेड़ा, धनाराम माली,मांगीलाल माली,भंवरलाल गहलोत, हिराराम सथार हीराराम जी दोलपुरा, डायाराम मीणा, मांगीलाल बाबा गांव, कपूराराम मेघवाल, लसाराम मेघवाल, शंकर लाल मीणा सकाराम मीणा, भीकाराम मेघवाल,जीवाराम मीणा, नेकाराम मीणा, भटाराम वजाराम देवासी, भूराराम दुजाना भूराराम देवासी खिवान्दी, दानाराम भील, भीमाराम मेघवाल, आदि जनप्रतिनिधि, किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।