PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। मुंडारा बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सांकला राम देवासी बनने पर पुनाडिया युवा टीम वह भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मुंडारा मंडल नरेश माली पुनाडिया के नेतृत्व में माला वह साफा पहनाकर बधाई दी। व नियुक्ति को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया।
इस अवसर पर भरत प्रजापत मोटपाल चौधरी प्रभुराम देवासी रमेश प्रजापत हीराराम चौधरी दरजाराम चौधरी दिनेश चौधरी मदन माली समाज सेवी मुकेश मीणा जितेंद्र परमार लक्ष्मण लोंगेशा रवि लोंगेशा प्रकाश लोंगेशा सुरेश लोंगेशा समस्त युवा टीम पुनाडिया मौजूद रहे।