PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को सैकड़ों किसान पाली पहुंचे। प्रदूषित हो रहे खारड़ा बांध को बचाओ जैसे नारे लगाते हुए वे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि नहर के जरिए फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी खारड़ा बांध में पहुंच रहा है। ऐसा पानी सिंचाई में उपयोग करने से फसलें खराब हो गई। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बर्बाद हो रहे खारड़ा बांध को बचाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने नहरों की मरम्मत करवाने की भी मांग की ताकि सिंचाई के लिए नहरों की मरम्मत करवाने की भी मांग की ताकि सिंचाई के लिए नहरों के जरिए खेतों तक पानी पहुंच सके।
समस्त खारड़ा बांध के कमाण्ड क्षेत्र के किसान एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसमें बताया कि पाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र, चतुर्थ चरण में फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित पानी जवाई नहर से होते हुए मालियों के बेरे के पास जवाई नहर में गिर रहा है, क्योंकि वहां पर प्रदूषित पानी ट्रीट प्लांट में जाने के लिए होदियां चोक हो गई, इसलिए वहां पर पानी का भराव होकर पानी जवाई नहर में गिर रहा है, यह पानी आगे जाकर निम्बली, निम्बाड़ा के बीच में खारड़ा बांध में जाने वाले वाले में गिर रहा है। जिस कारण यह प्रदूषित पानी खारड़ा बाध में आ रहा है, जिससे बांध का संपूर्ण पानी प्रदूषित हो रहा है। इसके लिए गांव वालों ने पूर्व में 20-25 दिन जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभिंयता NK बालोटिया को मौके पर ले गए थे और मौका मुआयना भी करवाया लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।
आज भी फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी खारड़ा बांध में जा रहा है, जिसे तुरंत रोकना अति आवश्यक है नहीं तो किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ा। क्योंकि ऐसे ही प्रदूषित पानी बांध में गिरता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब खारड़ा बांध भी नेहड़ा बांध बन जाएगा और किसानों के लिए आने वाले समय में रोजी रोटी की संकट पैद हो जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय खारड़ा बांध कमाण्ड के ग्राम खारड़ा, बाण्डाई, चोटिला, बीठू सहित आस-पास के कई गांवों के किसान इस दौरान मौजूद रहे।