PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में गुरुवार सुबह रोड एक्सीडेंट में चार साल के मासूम की मौत हो गई। वह ऑटो रिक्शा में घरवालों के साथ बैठकर घर जा रहा था। ओवर स्पीड कार की टक्कर से ऑटो रिक्शा से उछलकर नीचे गिरने से मासूम की मौत हो गई। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ASI हरिसिंह ने बताया- हादसे में चार साल के लवकुश निवासी आगरा उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। वह परिवार के साथ सांगानेर में किराए से रहता था। परिवार के सदस्य मजदूरी कर जीवन यापन करते है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अपने गांव उत्तर प्रदेश से नानी सुरेश देवी और मम्मी मधु के साथ जयपुर आया था। नारायण सिंह सर्किल से ऑटो रिक्शा में बैठकर तीनों सांगानेर स्थित घर जा रहे थे।
इसी दौरान त्रिमूर्ति सर्किल से कुछ दूरी पर ओवर स्पीड कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो रिक्शा में बैठा लवकुश उछलकर नीचे रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल मासूम को कार सवार अपनी गाड़ी से SMS हॉस्पिटल ले गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। मासूम के इलाज के दौरान टक्कर मारने वाला युवक अपनी कार को लेकर वहां से फरार हो गया।