PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजपूत समाज बाली, देसुरी, सुमेरपुर, रानी द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2024 शनिवार दशहरा को श्री उम्मेद राजपूत छात्रावास बाली में शस्त्र एवं शास्त्र पुजन का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें आयोजको द्वारा सभी समाज बंधु शस्त्र एवं शास्त्र लेकर पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था रखी गई है, कार्यक्रम समय- प्रातः 11.00 बजे दिनांक – 12 अक्टूबर 2024 शनिवार, स्थान – श्री उम्मेद राजपूत छात्रावास बाली में आयोजित होगा।