
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक फैंसी स्टोर संचालक को उसके घर में गड़ा सोना निकालने का झांसा देखकर एक युवक और युवती ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित आरोप लगाया कि सोने के गहनों से भरा कलश घर में गड़ा होने का झांसा कर उससे करीब 25 लाख रुपए और 14 तोोल सोने के गहने ठगे गए और अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पाली जिले के बगड़ी नगर थाने के SHO भंवरलाल ने बताया कि सोजतरोड निवासी फैंसी स्टोर संचालित करने वाले जगदीश पुत्र बाबूलाल ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी फैंसी स्टोर पर सामान खरीदने के लिए काफी समय से बगड़ी नगर निवासी गुड़िया देवी आती रहती थी। एक दिन वह सामान बेचने बगड़ी नगर गया और सामान के बकाया रुपए लेने के लिए गुड़िया देवी के घर गया। जहां उन्होंने एक युवक से मिलवाया और कहा कि यह उसका धर्म का भाई मुकेश कुमार उर्फ महिराम है। इनकी मेहरबानी से उनके घर में खुशहाली है। आरोप है कि गुड़िया देवी ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि जमीन में गड़ा धन निकालने में इनको महारत हासिल है और आप भी एक बार इन्हें अपने घर बुलाओ आपके यहां भी सुख-शांति और समृद्धि आएगी।
रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन बाद मुकेश कुमार और गुड़िया देवी उसके घर आए। मुकेश कुमार पूरे घर में घूमा। फिर बोला कि इस कमरे में सोने के गहनों से भरे दो कलश है। उन्हें निकालने के लिए पूजा करनी होगी। दो सोने के फुल बनाने होंगे। और ऐसा कहते हुए उससे 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। दो दिन बाद दोनों वापस आए और दो सोने के आभूषण पूजा में शामिल करने की बात कहते हुए उससे लिए। जिनका वजन करीब सवा तोला था और मुकेश कमरा बंदकर अंदर पूजा करने का नाटक् करने लगा। और कमरे के एक कोने
में करीब दो फीट गहना गड्डा खोदा जिस पर लाल कपड़ा बंधा हुआ था। फिर उन्हें बुलाया और कहा कि इसमें सोने के गहने भरे हुए है और वे देखते इससे पहले ही उसे कपड़े से ढक दिया। और विशेष पूजा की बात कहते हुए 2 लाख 85 हजार रुपए और ले लिए और चले गए। फिर उनका कॉल नहीं आया तो उसने कॉल किया लेकिन दोनों मैसेज के जरिए बात करते और कहते कि अभी सोने के गहनों से भरा कलश बाहर निकालने का समय नहीं आया। तीन-चार महीने ऐसे उन्होंने निकाल दिए। फिर बोला कि बुरी आत्मा का सासा है। जिसे हटाने के लिए विशेष करनी होगी नहीं तो जान का खतरा रहेगा। आरोपियों ने विशेष पूजा में 12 लाख रुपए का खर्च आने की बात कही। इस पर डर के मारे उसने उन्हें 12 लाख रुपए दिए। जो लेने के बाद अब वे फोन नहीं उठा रहे। रिपोर्ट में बताया कि कमरे में रखी अलमारी खंगाली तो उसमें से भी 8 लाख रुपए और सोने के गहने गायब मिले। इस तरह गुड़िया देवी और मुकेश कुमार ने षड्यंत्र के तहत उसे गड़ा धन निकालने का झांस देते हुए करीब 25 लाख रुपए और करीब 14 तोला सोने के गहने ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।


