PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बंद मकान का ताला तोड़ कर चोर सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के भीमालिया गांव निवासी वेलाराम व रतनलाल पुत्र पेमाराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह काम-काज के चलते मुम्बई में रहते है। भीमालिया गांव में दोनों भाईयों का मकान आया हुआ है। चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़ा फिर अंदर घूसे और बंद तीन कमरों के भी ताले तोड़कर छानबीन करके सोने की नथ, चांदी की पायल, चांदी का मदलिया नग 6, चांदी की कतरीया एक नग, पीतल की ठेकची बड़ी, पर्स आदि सामान चोरी कर ले गए। 27 जनवरी को उन्हें घटना की जानकारी उनके दुकान के किरायेदार प्रकाश माली ने दी। इस पर वे गांव आए और 3 फरवरी को घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।