PALI SIROHI ONLINE
पाली-संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक गुरुवार को होगा शुभारम्भ, संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 02 से 08 जनवरी तक होगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्त्वाधान में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारम्भ समारोह 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में होगा।
मेले में मुख्य आकर्षक कोटा डोरिया साड़िया, जालोर की जूतियां, जोधपुर की राबोडी, बडिया, अचार, हनुमानगढ़ की सौंफ सुपारी भीलवाड़ा की साड़ि़या हैंडीक्राफ्ट जयपुर की बेडशीट कपड़े जरदोजी हस्तशिल्प उत्पाद झालावड़ की दरिया हैंड प्रिंट तोलिया उदयपुर के हैंडीक्राफ्ट टोंक की जूतियां दोसा के हैंडीक्राफ्ट और ज्वेलरी सवाई माधोपुर की हैंड वर्क साड़ी अलवर के टेराकोटा पोट्स झुंझुनू की पेपर मेशी पेंटिंग और भी बहुत कुछ सामान एक ही छत के नीचे मिलेंगे।