PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ढाबे घुसकर दो युवकों से शराब के लिए रुपए मांगने और नहीं देने पर लकड़ी से बेरहमी से मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर का गुरुवार को ढोल पर जुलूस निकाला। इसका कई शहरवासी वीडियो बनाते नजर आए।
पुलिस ने बचने के लिए दोनों आरोपियों ने अपने सिर भी मुंडवाए लेकिन आखिरकार पकड़े गए।सीओ सिटी मदन सिंह ने बताया कि 4 नवंबर की रात को औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित सिद्धार्थ ढाबे का दरवाजा तोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर सोहन बंजारा अपने मामा के लकड़े परमेश्वर के साथ घुसता है और वहां सो रहे 48 साल के रमेश पुत्र भोमाराम निवासी रायपुर और इंद्रा कॉलोनी निवासी 45 साल के भैरू पुर पुत्र राजू पुरी से लकड़ी से बेरहमी से मारपीट करता है। और उसका साथी वीडियो बनाता है। यह घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ढोल पर निकाला जुलूस
दोनों आरोपियों का गुरुवार को औद्योगिक नगर थाने से घटना स्थल तक पुलिस ने ढोल पर जुलूस निकाला। पूरे रास्ते दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे थे। रास्ते में कइयों ने उनका वीडियो बनाया। उसके बाद पुलिस ने दोपहर को दोनों आरोपियों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। उसके बाद बांगड़ हॉस्पिटल से लेकर कोर्ट तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया।

