PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 39 साल के एक युवक ने दीपावली पर फंदा लगाकर जान दे दी। त्योहार पर हुई इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर जांच शुरू की। पाली के सदर थाना पुलिस के अनुसार पड़ासला खुर्द गांव में 39 साल के कैलाश पुत्र बाबूलाल का शव घर में सोमवार देर शाम को फंदे पर लटका मिला। यह देख परिजनों ने पुलिस को कॉल किया और युवक को तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक बालोतरा अपने ससुराल में रहता था और मजदूरी का काम करता था। दीपावली पर वह गांव अपनी मां से मिलने आया था। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
