
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली 17 अप्रैल। पाली में कॉग्रेसजनो ने नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनायें चार्ज शीट प्रस्तुत करने के मामले में धरना पर्देशन किया
आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुये ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई कार्यवाही है।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि उपरोक्त परिपेक्ष्य में इसके विरोध में प्रधान डाकघर पुराना बस स्टैंड के सामने पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में जिला स्तर पर आज दिनांक 17 अप्रैल, 2025 को धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने कहा कि, नेशनल हेराल्ड के मामले में ED द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप पत्र दायर किए जाना पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।
इस मामले में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वे विपक्ष की मजबूत आवाज हैं।
यह कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
जनता सब देख रही है और सच्चाई अंततः सामने आकर रहेगी।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव भुराराम सिरवी, पुर्व सेवादल जिलाध्यक्ष जब्बरसिंह राजपुरोहित, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला, पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीवराज बोराणा, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी सिंह राजपुरोहित, किशोर चौधरी, पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, संगठन महामंत्री भंवर राव, मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़, चेलाराम रारबडा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी, पंचायत राज जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल, पुर्व जिला परिषद सदस्य अमराराम पटेल, मोहन छापोला, सज्जन धारोलिया, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष लाल मोहम्मद सिंधी, अजीज लीडर, ताराचंद टांक, मोहन सिंह राजपुरोहित, ओबीसी जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, मांगुसिह दूदावत, दिनेश दवे, पुर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज, मासूम अली मेव, माणकलाल गर्ग, असगर कूरैशी, इकबाल शेख़, कृष्णा सांसी, चन्द्रकान्त मारू, शहजाद शेख़, कलीम अख्तर, रामचंद्र बुनकर, रोशन सिंह, अशोक कुमार, गुलाम नबी पठान, रमेश तुनगारिया, लक्ष्मण कच्छवाहा, चिमनलाल वर्मा, पन्नालाल बंजारा, राजु पाल, वजीर खां, फारूख रंगीला, वासुदेव बैरवा, भंवर लाल मकवाना, अनिल सिंह निम्बाडा, ताराराम मीणा सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।




