PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के रानी उपखंड के खारड़ा-जीवंद कला रोड पर शुक्रवार की सुबह कार से एक मवेशी टकरा गया। इसके बाद मवेशी उछलकर उनकी कार के बोनट पर गिर गया। इसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग भी घबरा गया।
दरअसल, ड्राइवर यासीन कार से जीवंद कलां की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक एक मवेशी उसकी कार से टकरा गया। उन्होंने ब्रेक भी लगाए, लेकिन कार से टकराकर मवेशी उनकी गाड़ी के बोनट पर आकर गिर गया।
हादसे के समय कार में चार जने सवार थे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। अचानक हुए इस हादसे में कार में सवार लोग भी डर गए। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर लम्बे समय से मवेशियों का जमावड़ा रहता है। कई बार तो नील गाय के कारण भी हादसे हो जाते है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मवेशी को पकड़ने की मांग की है, जिससे हादसों पर रोक लगाई जा सके।