PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने लिया रणकपुर महोत्सव के लिये जायजा ,सफल आयोजन के लिये दिये निर्देश
पाली, 10 दिसम्बर। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिले के रणकपुर में 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महोत्सव के लिये जायजा लिया और वहां आधिकारियों को सफल आयोजन के लिये तैयारियों को लेकर रणकपुर भ्रमण किया। सूर्य मंदिर व अन्य जगहों का जायजा लिया। उन्होंने रणकपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने, पानी, बिजली, सफ़ाई एवं सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर मंत्री व एसपी आदर्श सिंधु ने वहां पर आयोजन स्थल के लिये निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर वहां आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिये पर्यटन विभाग के जोधपुर के अधिकारियों से चर्चा की और उन्होंने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर को विभिन्न आयोजन होंगे। जिनमे वहां पर हाट ऐयर बैलून, जंगल जीप सफारी जो रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी हस्तशिल्प प्रर्दशनी, होर्स व काईट फलाईग, दीपदान अन्य प्रर्दशनी व लोक संगीत वाली व सांस्कृतिक संध्या एंव अन्य विभिन्न आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि दीपदान रणकपुर टैम्पल में व होट ऐयर बैलून, हस्तशिल्प प्रर्दशनी, काईट फलाईंग माना के पास हैलीपेड पर आयोजित होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमंे हार्स शॉ व सांस्कृतिक संध्या एक दिन जोनल कलाकार व दूसरे दिन मामे खान म्यूजिकल नाईट होगी। साथ ही इसमे मनोंरजन के लिये विभिन्न गतिविधियां प्रतियोगितायें आयोजित होगा जिनमें साफा बांधने की, म्यूजिकल चौयर, चम्मच रेस, आदि अन्य आयोजन होंगे। साथ ही इसमें पेयजल, खान पान के संबध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ओम प्रभा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाली शेलेन्द्र सिंह, देसूरी उपखंड अधिकारी व पयर्टल विभाग की सरिता फिडोदा व अन्य संबधित कार्मिक मौजूद रहे।
