PALI SIROHI ONLINE
जितेश चौहान पाली
पाली- 101 महिलाओं ने गाजे-बाजे से निकाली कलश यात्रा, रात्रि में हुई विशाल भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु।
पाली, शहर के सुंदर नगर स्थित केशरीया कंवर जी महाराज मंदिर में एक शाम जाहरवीर गोगाजी एवं केशरीया महाराज के नाम भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमे मंदिर गादीपति हिम्मतसिंह पंवार ने बताया कि बालाजी मंदिर से 101 महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ वरगोड़ा निकाला गया जो की जाहरवीर गोगाजी मंदिर पहुंच संपन्न हुआ।
इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या में मोहित राठौड़ गोगाजी महराज एवं महादेव डोकरा निर्वाणी के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे श्रद्धालु झूम उठे।
कार्यक्रम में बाबूसिंह, गादीपति रूपाराम पंवार धिनावास, गादीपति किशन देवासी ढोला एवं श्री केशरीया कंवर महाराज नवयुवक मंडल मौजूद रहे।