PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार सुबह एक पैदल जा रहे मजदूर को बस ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे में सिर फटने से 45 वर्षीय मजदूर गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के जोधपुर रोड भटवाड़ा के निकट स्थित जलदाय विभाग की टंकी के पास हाइवे पर सुबह करीब सवा आठ बजे जा रहे एक बस ने पैदल जा रहे मजदूर को चपेट में ले लिया। हादसे में MP के रूघनाथपुर शिवपुरी हाल पाली के हाऊसिंग बोर्ड निवासी 45 साल का सुखदयाल पुत्र भंवरूलाल घायल हो गया। जिसका सिर फट गया और हाथ-पैर में भी चोटे आई। साथी मजदूर इलाज के लिए उस तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है। साथी मजदूर महेंद्र ने बताया कि शहर में बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन में सुखदयाल मजदूरी का काम करता है। किसी काम से वह सुबह पैदल जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुटी है।