PALI SIROHI ONLINE
पाली -पाली में दीपावली पर रामा-श्यामा करने के लिए बाइक पर गांव जा रहे एक परिवार सड़क हादसे में घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पाली के केशव नगर निवासी 40 साल के भैरूसिंह पुत्र जोरसिंह ने बताया कि वह पाली में फैक्ट्री में काम करता है और मूल रूप से चेड़ा (रोहट) गांव का रहने वाला है। शनिवार को दीपावली पर रामा-श्यामा करने के लिए बाइक लेकर पत्नी निरमा कंवर (35) और 8 साल के बेटे किशनपाल सिंह के साथ गांव जा रहा था।
इस दौरान रूपावास गांव के निकट अचानक उनकी बाइक के आगे डॉग आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में उन्होंने ब्रेक लगाए। जिससे बाइक स्लीप हो गई और तीनों बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे में उनके सिर और पैर में चोट लगी। वही पत्नी के कमर और पीठ में तथा बच्चे के सिर में मुंह पर चोटें आई हैं।