PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
पाली-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डायलाना कलाँ के विद्यार्थियों ने विधानसभा का भ्रमण किया .
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डायलाना कलाँ के विद्यार्थियों ने विधानसभा भवन देखने जयपुर पहुंचे वहाँ मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने विधानसभा भ्रमण की योजना के लिए शिक्षकों की तारीफ़ करते हुए बोले इस टूर से बच्चो को सामाजिक , सांस्कृतिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक पहलुओं की समझ विकसित होगी .
ऐसे टूर होते रहने चाहिए .
केसाराम जी स्वयं बच्चो और शिक्षकों की विधानसभा गेट पर आगवानी की और पूरे विधानसभा में घुमाया .
इस मौके पर प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ,सरपंच राजाराम ,अरुणा,सुमन ,शिक्षक टेकाराम ,पन्नालाल ,ग्यारसी लाल ,नगाराम समेत सभी बच्चो ने केसाराम जी को गुलदस्ता और माला पहनाकर बहुमान किया .
इसके बाद अल्बर्ट हाल म्यूजियम में बच्चो को मम्मी विशेष आकर्षण का केंद्र बना ,बिरला तारामंडल जहाँ भूगोल का शानदार विजूअल इफ़ेक्ट से बच्चे रोमांचित हुए ,फिर शाम को जलमहल के किनारे चाय नाश्ता कर ,जंतर मंतर के विभिन्न यंत्रों का अवलोकन किया और फिर गोविंद देव जी के दर्शन कर अंत में हवामहल को निहारते हुए घर की लौट आए .
बच्चो का शानदार अनुभव रहा ,शिक्षक टेकाराम ने बताया कि इस इस यात्रा से विद्यार्थियों को इतिहास, राजनीति, विज्ञान और भूगोल के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
और इन्हें करीब से देखने और सीखने को मौका मिला .
और सरकारी स्कूल और विशेष कर छोटे से गाँव के बच्चो का राज्य की राजधानी में पहुंचना और विधानसभा देखना उनके बहुत बड़ी बात है,अगर हम थोड़ा प्रयास करे तो आसानी से बच्चो को ला सकते है,हमारा यह शैक्षिक भ्रमण आस पास की सरकारी स्कूलों को भी प्रेरित करेगा .
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डायलाना कलाँ के विद्यार्थियों ने विधानसभा भवन देखने जयपुर पहुंचे वहाँ मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने विधानसभा भ्रमण की योजना के लिए शिक्षकों की तारीफ़ करते हुए बोले इस टूर से बच्चो को सामाजिक , सांस्कृतिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक पहलुओं की समझ विकसित होगी .
ऐसे टूर होते रहने चाहिए .
विधायक केसाराम स्वयं बच्चो और शिक्षकों की विधानसभा गेट पर आगवानी की और पूरे विधानसभा में घुमाया .
इस मौके पर प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ,सरपंच राजाराम ,अरुणा,सुमन ,शिक्षक टेकाराम ,पन्नालाल ,ग्यारसी लाल ,नगाराम समेत सभी बच्चो ने केसाराम जी को गुलदस्ता और माला पहनाकर बहुमान किया .
इसके बाद अल्बर्ट हाल म्यूजियम में बच्चो को मम्मी विशेष आकर्षण का केंद्र बना ,बिरला तारामंडल जहाँ भूगोल का शानदार विजूअल इफ़ेक्ट से बच्चे रोमांचित हुए ,फिर शाम को जलमहल के किनारे चाय नाश्ता कर ,जंतर मंतर के विभिन्न यंत्रों का अवलोकन किया और फिर गोविंद देव जी के दर्शन कर अंत में हवामहल को निहारते हुए घर की लौट आए .
बच्चो का शानदार अनुभव रहा ,शिक्षक टेकाराम ने बताया कि इस इस यात्रा से विद्यार्थियों को इतिहास, राजनीति, विज्ञान और भूगोल के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
और इन्हें करीब से देखने और सीखने को मौका मिला .
और सरकारी स्कूल और विशेष कर छोटे से गाँव के बच्चो का राज्य की राजधानी में पहुंचना और विधानसभा देखना उनके बहुत बड़ी बात है,अगर हम थोड़ा प्रयास करे तो आसानी से बच्चो को ला सकते है,हमारा यह शैक्षिक भ्रमण आस पास की सरकारी स्कूलों को भी प्रेरित करेगा .