PALI SIROHI ONLINE
पाली। गुंदोज के निकट कुरना ग्राम पंचायत के बाला गांव के गौरी भाखरी में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सभावित दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बाला गांव के आशापुरा माताजी मंदिर गौरी भाखरी पर आयोजित धार्मिक मेले में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत
समेत कई जनप्रतिनिधि शिरकत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत, आईपीएस उषा यादव, सीओ ग्रामीण रतन देवासी ने हेलीपेड स्थल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरी भाखरी आशापुरा माताजी मंदिर बाला पर मेला आयोजन कमेटी से भी चर्चा की।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के समर्थक मिरगेश्वर सरपँच छेल सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के संभावित दौरे की जानकारी पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह है