PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक जर्जर दो दुकानों की बालकनी अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि बालकनी गिरते समय उसके चपेट में कोई नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो जाता। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। बाद में जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवाया।
1दरअसल घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के मैन बाजार में शुक्रवार रात 9 बजे हुई। यहां सोहनलाल पुत्र ताराचंद सोनी की शॉप है। शुक्रवार रात को अचानक जर्जर दो दुकानों की बालकानी, पिलर गिर गए। हादसे में लाइट के तार टूट गए, बाइक, स्कूटी और एसी मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही कि समय रहते लाइट कटवाई नहीं तो करंट लगने से बड़ा हादसा हो जाता। बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंची। मलबा गिरने मैन बाजार का रास्ता जाम हो गया। तुरंत मौके पर जेसीबी बुलवाई। जैसी को मलबा हटाने में करीब तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
इस दौरान मैन बाजार का रास्ता बंद रहा। जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।