PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक खेत में करीब 12-13 फीट लम्बा और करीब 33 किलो वजनी अजगर आ गया। जिसे देखकर खेत में काम कर रहे किसान डर गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा।
पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के मेघाराम सीरवी ने बताया कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ा केसरसिंह के पास स्थित बेरा गुंदावा में शनिवार शाम करीब चार बजे ताराचंद चौधरी के खेत में अजगर नजर आया। जो करीब 12-13 फीट लम्बा और 33 KG वजनी था। खेत में काम कर रहे ग्रामणी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।
ताराचंद चौधरी ने बताया कि करीब एक महीने पहले भी अजगर खेत में नजर आया था।

