PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी/खीमाराम मेवाडा/जगदिश सिंह गहलोत
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में 4 साल पहले एक वकील की हत्या के मामले मैं कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला तीन हत्यारो को सुनाई उम्र कैद की सजा सूत्रों के अनुसार जोधपुर के एक वकील नारायण सिंह सीरवी बड़ी मात्रा में ज्वेलरी पहनने का शौक रखते थे इसी ज्वेलरी को लूटने को लेकर वकील के पास फरियादी बनकर आए हत्यारो ने 27 मई 2020 को गमछे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी गुरुवार को राजस्थान के पाली जिले के सोजत एडीजे कोर्ट ने तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है वह 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया व एक आरोपी को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है
अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी ने बताया की नारायण सिंह सीरवी जोधपुर के बिलाड़ा के रहने वाले थे व सीनियर वकील थे बिलाड़ा में लोग उन्हें गोल्डमैन के नाम से भी जानते थे वे हमेशा अपने शरीर पर ढेर सारा सोना पहन कर चलते थे 27 मई 2020 को वह घर से कार लेकर निकले थे इसी दिन उनकी हत्या कर दी गई
इस मामले में आज गुरुवार को एडीजे कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश कुमार गढ़वाल ने सुनवाई करते हुए तीन आरोपी उमेश अर्जुन राम व प्रभु लाल को दोषी ठहराते हुए तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाकर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया
पुलिस कार्यवाही का घटनाक्रम
पुलिस ने घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई थी साथ ही लूट की ज्वेलरी खरीदने वाले धर्मेंद्र सोनी को भी पुलिस ने सतर्कता पूर्वक वारदात के दूसरे दिन ही गिरफ्तार किया था पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था परंतु कोर्ट ने ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी धर्मेंद्र सोनी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।
नारायण सिंह सिरवी इस तरीके की पहनता था ज्वेलरी
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*