PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली एसीबी टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र की पिपलिया कलां चौकी के ASI भगाराम को पाली एसीबी द्वितीय इकाई ने शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी ने परिवादी के पिता के केस में एफआर लगाने के बदले दो लाख रुपए मांगे थे और बाद में एक लाख 21 हजार में सौदा तय किया था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने के लिए एएसआई 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बाद में रिश्वत राशि घटाकर एक लाख 21 हजार रुपए तय की गई।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने डीआईजी भूवन भूषण यादव और एसीबी पाली द्वितीय इकाई प्रभारी एएसपी खींव सिंह के निर्देशन में रिश्वत मांग का सत्यापन कराया।
आरोप सही मिलने पर शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई की गई और भगाराम को एक लाख रुपए लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्मिता श्रीवास्तव की सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

