PALI SIROHI ONLINE
पाली-शहर के सुभाष नगर बी गुलाब सागर आश्रम भटवाड़ा से रविवार को गाजे-बाजे के साथ मां आशापुरा पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ। नाचते-गाते हुए श्रद्धालु संघ के रूप में यहां से रवाना हुए। रास्ते में कई जगह संघ का शहर वासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
पाली से रविवार को रवाना हुआ संघ 15 अक्टूबर को नाडोल पहुंचेगा। जहां मां के दरबार में धोक लगाकर श्रद्धालु खुशहाली की कामना करेंगे। संघ भटवाड़ा से मिलगेट, नया बस स्टैंड, हेमावास, बूसी मार्ग होते हुए जाएगा। आशापुरा सेवा समिति के मीडिया प्रभारी राकेश बंजारा ने पिछले करीब 11 सालों से माता के दर्शन के लिए नाडोल संघ जा रहा है। इस मौके मां आशापुरा सेवा समिति के संजय चौहान, सुरेश चौहान, प्रकाश चौहान, किशन चौहान, राज चौहान, रमेश चौहन, श्रवण, नरसिंह चौहान, अशोक चौहान, दिनेश चौहान, पवन चौहान, मांगीलाल चौहान, जगदीश चौहान, गोविंद चौहान, रोहित चौहान, अजय चौहान आदि शामिल रहे।