PALI SIROHI ONLINE
पालड़ी एम-NDRF टीम द्वारा आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी दी सुरेंद्र सिंह जी,कमाण्डैंट 6वी वाहनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वडोदरा के मार्गदर्शन और निरीक्षक सत्य नारायण पारीक जी के नेतृत्व मे RRC गांधीनगर से आई NDRF की टीम ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालड़ी एम. में आपदा की स्थिति में की जाने वाली उपायो की जानकारी सोमवार को विद्यार्थियो को दी !
प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू रानी कांटीवाल के अनुसार निरीक्षक सत्य नारायण पारीक ने बताया की दुर्घटना मे घायल की मृत्यु का कारण अत्यधिक मात्रा मे खून का बहना होता है ! अस्पताल पहुंचने से पहले यदि खून के बहाव को रोक दे तो घायल की जान बचने की सम्भावना बढ जाती है तथा प्रदर्शन और विद्यार्थियो से अभ्यास करवा कर खून रोकने के तरीके बताए गए और ह्रदयघात के समय CPR देने के तरीके बताए गए, साथ ही जानकरी भी दी गई की मरीज को ऐसी स्थित मे तुरंत CPR देकर कैसे जान बचाई जा सकती है !
बाढ की स्थिति मे लाइफ जैकेट और लाइफ बाॅय का उपयोग करने , पानी की खाली बोतल, नारियल, थर्माकोल , खाली बर्तन, बच्चो के खेलने की प्लास्टिक की बाॅल की सहायता से कैसे पानी मे डुबने से बचा जा सकता है तथा कैसे उन्हे सही तरीके से बान्धे इसके बारे मे बताया गया ! इसके अलावा आग के प्रकार और अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे करते है और भूकम्प के समय डक कवर एण्ड होल्ड के तरीके से कैसे बचा जा सकता है तथा भूकम्प के समय करो और मत करो के बारे मे बताया गया विद्यालय में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र से आग बुझाकर उसका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है कि जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य ने ने एन डी आर एफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की।