PALI SIROHI ONLINE
देवाराम
आबुरोड-चारों और पलाश के बीच के स्कूल निचलागढ़ में ‘पलाश, वार्षिकोत्सव में खिले, ‘गीतों के रंग,
आबूरोड, (सिरोही)
स्कूली वार्षिकोत्सव निचलागढ़ में गुरुवार को ‘पलाश, वार्षिकोत्सव में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेर दी।
स्थानीय गीत गानों की साउंड की ताल में विद्यार्थियों ने नृत्य कलाकारी का अनूठा प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
‘पलाश, वार्षिकउत्सव कार्यक्रम से शुभारंभ से पहले स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच रेखा कुमारी व विद्यालय प्रबंध समिति तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर ‘पलाश, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मंच से विद्यार्थियों के लाजवाब और मनमोहक प्रस्तुतियों की दाद दी। तथा इसी प्रकार अध्ययन में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान अमित सिंह वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गिरधर बामनिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नियोजन, अनुशासित बैठक व्यवस्था छोगाराम बामनिया, प्रतिवेदन तेर सिंह डिंडोर, व बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन पर व्याख्याता सुभाष कुमार व संदीप शर्मा ने प्रकाश डाला तथा मंच संचालन इंद्रलाल गर्ग ने किया।
फोटो:-
– निचलागढ़ ‘पलाश, वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करते विद्यार्थी।