PALI SIROHI ONLINE
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का जन्मदिन आज: चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाडा, जिला सचिव सुरेश कुमावत नाना, युवा नेता याकूब मोयला चामुंडेरी सहित देशभर के जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर राजस्थान सहित देशभर के राजनीतिक गलियारों और प्रशासनिक हलकों में उत्साह का माहौल है। सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जसवंत राज मेवाडा ने दी बधाई
बाली क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाडा ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मेवाडा ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा कि सांसद नीरज डांगी का कुशल नेतृत्व और जनसेवा के प्रति उनका समर्पण प्रदेश के युवाओं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
देश-प्रदेश से मिल रही हैं शुभकामनाएं
सांसद डांगी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से भी जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और उच्च प्रशासनिक अधिकारी उन्हें फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जहाँ कई स्थानों पर फल वितरण और जनसेवा के कार्य किए जा रहे हैं।
नीरज डांगी, जो अपनी सौम्यता और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं, को बधाई देने वालों में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों का नाम भी शामिल है। सोशल मीडिया पर भी सांसद डांगी के जन्मदिन की पोस्ट्स की बाढ़ आई हुई है, जहाँ समर्थक उनकी राजनीतिक उपलब्धियों और क्षेत्र के विकास में उनके योगदान की सराहना कर रहे हैं।



