PALI SIROHI ONLINE
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित
पाली, 11 दिसम्बर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2604 विद्यार्थी भाग लेंगे।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2604 विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए आज पीएम श्री बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। अति जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद लखेरा ने अवगत कराया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी ब्लॉक स्तर पर सतर्कता दलों का गठन किया जा चुका है तथा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय पाली के प्राचार्य डॉलचंद गुप्ता ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर केंद्राधीक्षकों को भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं, ताकि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर क्लस्टर लेवल ऑफिसर की नियुक्ति भी की गई है, जो केंद्राधीक्षकों को सहयोग करेंगे।
बैठक में बांगड़ विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित
