PALI SIROHI ONLINE
नाथद्वारा | नगर में रविवार दोपहर को 53 बच्चों की तबियत बिगड़ने पर लाल बाग स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। 11 अक्टूबर को रमजीपुरा जयपुर के बेनीवाल बाल भारती सीसे स्कूल के 101 बच्चे 2 बसों में सवार होकर शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। शिक्षक बच्चों को लेकर चित्तौड़गढ़ भम्रण करवाकर शनिवार को उदयपुर पहुंचे, जहां पर चांदीबाई धर्मशाला में रूके, जहां पर अन्य स्कूल से भ्रमण करने आए के छात्र भी मौजूद थे। स्कूल प्रबंधक खाने का सामन सहित हलवाई लेकर आए, जिन्होंने देर शाम स्कूल के बच्चों के लिए खाना तैयार कर खाना खिलाया।
इसके बाद रात्रि विश्राम कर शिक्षक सभी छात्र-छात्राओं को लेकर हल्दीघाटी भम्रण करने पहुंचे, जहां पर करीब 4 से 5 बच्चों प्रबंधक को उल्ट दस्त की शिकायत शिक्षक को मिली। इसके बाद बस में सवार अन्य बच्चों छात्र-छात्रओं की तबियत बिगड़ने लगी। इस पर शिक्षक बच्चों को लेकर नाथद्वारा जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। डॉ. सुमन ने बताया कि करीब 53 बच्चों की जांच कर ईलाज किया, जिसमें से करीब 7 से 8 छात्राओं को बीपी कम होने से उनको भर्ती किया, बाकि के अन्य बच्चों के उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया।