PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी। नारलाई नाडोल मेगा हाईवे पर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे नाडोल से देसूरी की तरफ जाते एक बाइक पर तीन सवार अनियंत्रित होकर बाइक स्लिप मारने से घायल हो गए घायलों को तुरंत लालाराम चौधरी,सतीश मेघवाल ने ओटो रिक्शा में नारलाई चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टर करण पारंगी मेल नर्स अशोक लोहार जीएनएम जोगाराम देवासी लैब टेक्नीशियन मोहम्मद शरीफ कंचन भाटी नवनीत पुरी घीसू लाल एवं कर्मचारियों द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया वही मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए महाराजा स्वरूप सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट हेरिटेज होटल रावला नारलाई की एंबुलेंस द्वारा तुरंत दो व्यक्तियों को पाली रेफर कर दिया गया वही एक व्यक्ति को गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने पर करीब 10 मिनट तक स्ट्रेचर पर रखा गया।
नारलाई मुख्य बस स्टेशन पर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में से कोई भी मरीज को ले जाने के लिए तैयार नजर नहीं आया आखिरकार बाहर से गाड़ी मंगा कर तीसरे व्यक्ति को पाली रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमाल चौराहे के पास नवागुडा गांव के तीन युवा पप्पू सिंह पुत्र कुपसिंह उम्र 18 साल, कमलेश सिंह पुत्र मुलसिंह उम्र 18 साल बादलसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह उम्र 17 साल करमाल चौराहा नवागुड़ा गांव से नाडोल आशापुरा माताजी दर्शन करने आए हुए थे दर्शन कर नवागुडा जाते समय अबकाई कुंऐ के पास मोड पर अचानक बाइक स्लिप मार गई जिससे तीनो युवा गंभीर घायल हो गए।
इस दरमियान भाजपा बुथ अध्यक्ष लालाराम चौधरी ने कहा कि नारलाई चिकित्सालय के बार प्राइवेट गाड़ियों की लाइन लगी हुई है परंतु मानवता किसी में नहीं नजर आ रही है कोई व्यक्ति मर रहा है परंतु कोई अपनी गाड़ी में ले जाने को तैयार नहीं है ऐसी प्राइवेट गाड़ियों को या खड़ा रखकर जहां राजस्थान सरकार के टैक्स चोरी की जा रही है वही अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियां हर वक्त हादसे को निमंत्रण दे रही है।
तीन व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि चिकित्सालय पहुंचे एवं एंबुलेंस एवं अन्य वहां से घायलों को पाली रेफर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री दिलीप सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष सादड़ी संजय बोहरा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
वीडियो