PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के रामपुरा ग्राम में बाली बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशन में रामपुरा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेंटर पर माइक्रोफाइनेंस(cmf) बाली द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन के तहत जल सुरक्षा सामुदायिक प्रबंधित पेयजल योजनाओं और फ्लोराइड समन मैं एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम पंचायत रामपुरा में सरपंच कैलाश गरासिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें cmf संस्था के सुप्रीमो चंद्रशेखर रजत सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी रामपुरा कन्हैयालाल हेमाराम अमृतलाल खेताराम मीनाक्षी कंवर तथा कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मौजूद रही
जल सुरक्षा परियोजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु फ्लोरोसिस आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खारड़ा रोनीवाड़ा बेरडी भील बस्ती कोयलवाव 1 कोयलवाव 2 चिंगटा भाटा लुंदाड़ा गोर्धनपुरा कागदडा तनी भारला नाडीया दान वरली आमलिया कुंडाल सांभरवाड़ा चौपा की नाल बीरमपुरा काकराडी गोरिया हनुमान फली कुंडाल कुरण भीमाना पीपला व जूना बेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुई