PALI SIROHI ONLINE
नाना- रायचंद मार्ग नाना वार्ड नंबर 3 के अंदर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सेवानिवृत कान सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। कुशाल सिंह देवड़ा मंडल उपाध्यक्ष नाना गुमान सिंहचौहान गुमान सिंह देवड़ा भीम सिंह देवड़ा जबर सिंह गोयल अमृत सिंह देवड़ा मोहन भाई छिपा विश्वेंद्र सिंह देवड़ा गजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
नाना सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल ने बताया की 5 वर्ष में नाना ग्राम की सड़कों से लेकर विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए पंचायत ने हर सभव प्रयास कर गाव को विकाश की ओर ले जाने का कार्य किया इसमें 36 कॉम का सहयोग भी रहा पेयजल बिजली के लिए भी हमने हर समस्या उठाई उन्होंने कानसिंह चौहान के प्रयासों की भी सराहना की