PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास
नाना-सेंदला ग्राम में वाराही ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी
नाना थाना क्षेत्र में गोपाल देवासी निवासी गोला हाल सेंदला ने नाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी दुकान वाराही ऑटो पार्ट्स, स्थित आँखरिया चौक, में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की।
पीड़ित के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पास की दुकान के व्यापारी ने दुकान का ताला टूटा देखकर उन्हें सूचित किया। जब उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो आयल के डिब्बे, कंप्रेशन, इंजन पार्ट्स सहित करीब 2 लाख रुपये का ऑटो पार्ट्स माल चोरी हुआ
सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की पहचान करने के प्रयास भी कर रही है
