PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-पोसितरा पंचायत के डांगरली स्थित सादुलसिंह मंदिर से 5 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान चोर साउंड सिस्टम चुरा ले गए। 10 दिन बाद चोर नया साउंड सिस्टम मंदिर में छोड़ गए। साथ ही हवन सामग्री रख गए। पुजारी नेतीराम देवासी ने बताया है कि 5 अक्टूबर को सुबह 11 मंदिर पर भजन सुने और साउंड सिस्टम बंद कर चले गए थे। शाम को आए तो साउंड सिस्टम चोरी हो चुका था।
चोरी के संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं कराया क्योंकि गांव में पहले भी कई बार चोरी हुई लेकिन उन चोरियों का खुलासा नहीं हुआ। चोरी के 10 दिन बाद 15 अक्टूबर की रात कुछ लोग तेरस होने से प्रसादी चढ़ाने आए थे तो मंदिर के बाहर सफेद कपड़े में लपेटकर साउंड सिस्टम और हवन सामग्री पड़ी थीं। पास में खून पड़ा था। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि जो चोर साउंड सिस्टम वापस रखने आए होंगे उन्हें उल्टी हुई होगी। घटना को लेकर मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा। घटना को लेकर गांव के केसर सिंह देवड़ा ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम मंदिर में भक्त पहुंचे थे, उनके द्वारा वहां पर नया टेप रिकॉर्डर, हवन, अगरबत्ती, कपड़ा व पास में खून देखा, तो भक्तों ने पुजारी को सूचना दी।