PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
पाली- रानी के नाड़ोल कस्बे में सैलून संचालक पर रविवार को एक युवक हमला कर दिया। आरोपी ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसके बाद मौके से फरार हो गया। घायल का उपचार जारी है।
नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली ने बताया- नाडोल के खारड़ा रोड निवासी विक्रम (24) पुत्र गोरधन वादी नाडोल में ही सैलून की शॉप चलाता है। रविवार दोपहर को उसका पड़ोसी छगन मेघवाल और उसके दो दोस्तों ने सैलून में बैठे विक्रम पर चाकूओं से हमला कर दिया। विक्रम के सिर, गले पर चाकू से दो वार किए और दो वार उसकी पीठ पर कर उसे लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर आस-पास के दुकानदान घायल विक्रम को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए और परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
अलाव तापने की बात पर दो दिन पहले हुआ था विवाद
घायल विक्रम ने बताया- दो दिन पहले उसके घर के बाहर शाम को उसका छोटा भाई और परिवार के कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। इस दौरान छगन मेघवाल आया और बोला कि यहां अलाव नहीं जलाना है और उनसे गाली-गलोच करने लगा। इस दौरान वह भी दुकान से घर आ गया। छगन को समझाया, लेकिन वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर परिवार के लोगों ने उसे शांत किया। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी शॉप में बैठकर मोबाइल देख रहा था। तब ही अचानक छगन अपने दो दोस्तों के साथ दुकान में घुसा और उस पर चाकू से वार कर फरार हो गए।