PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत नारलाई
नाडोल। भामाशाह महेंद्र मेहता ने कहा कि शिक्षा का दान सभी दानों में श्रेष्ठ होता है। भामाशाहो को शिक्षा के मंदिर विधालयो में भौतिक संसाधनो के लिए अधिकाधिक सहयोग कर अग्रणी भुमिका निभानी चाहिए।
मेहता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाडोल में श्रीमती निर्मला व उनके पुत्र ललित मेहता,पदम मेहता मेहता व मुकेश मेहता की ओर से पिता श्री स्व.मोती लाल मेहता की स्मृति में विधालय में सोलह सीटीईटी कैमरे, कम्प्यूटर व प्रिन्टर देने की घोषणा के बाद मेहता परिवार के अभिनंदन समारोह मे व्यक्त किये।
भूपेश महेंद्र मेहता ने स्व.उमराव कंवर सोहन राज जी मेहता की स्मृति मे विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा स्थल पर पांच लाख की लागत से नवीनतम सुविधा युक्त शैड बनाने की घोषणा की। समारोह में प्रधानाचार्य दलपत सिंह राजपुरोहित ने मेहता परिवार के द्वारा विधालय में विकास कार्यों में दिए सहयोग को बहुमूल्य बताते हुए समाज के लिए अनुकरणीय बताया। समारोह में विधालय परिवार की ओर से भामाशाह परिवार के महेंद्र मेहता,भूपेश मेहता, चन्द कला, पूनम मेहता, मुकेश मेहता, नेना मुकेश मेहता, अंजना प्रवीण मेहता का शाल,साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
शिक्षक भरत शर्मा ने विधालय भूतपूर्व छात्रौ के प्रवासी युवा संगठनो से जरूरत मंद छात्रों को शिक्षण में सहयोग के आव्हान पर प्रवासी भामाशाह मुकेश मेहता ने 23जरुरत मंद छात्रों को शिक्षण सामग्री व आर्थिक सहयोग दिए जाने की घोषणा की। प्रेरक व विधालय के कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी कपूर चंद प्रजापत ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार वैष्णव ने किया।