PALI SIROHI ONLINE
नाडोल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मे सुर्य नमस्कार
नगराज वैष्णव
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाडोल में सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल मैदान में चार सौ छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार किया।साथ ही सरस्वती वाटिका में सरस्वती माता की विशेष पूजा अर्चना की।
राज्य सरकार के आदेशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक के छात्र छात्राओं ने सरपंच श्रीमती फुल कंवर, प्रधानाचार्य दलपत सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में सूर्य नमस्कार के आसन किये।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1के प्रधानाध्यापक सुमेर सिंह राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में योग व सूर्य नमस्कार किया। प्रधानाचार्य दलपत सिंह राजपुरोहित व राजेन्द्र वैष्णव ने छात्रों से योग व सुर्य नमस्कार को अपनी दैनिक गतिविधियों में नियमित कर स्वस्थ व निरोगी बनने का आव्हान किया। बसंत पंचमी के मोके फूल कंवर, रेखा रांकावत ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर वंदना की। समारोह मे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आईंदान, अविनाश सिंह राजपुरोहित, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।