PALI SIROHI ONLINE
पाली-सम्पती संबधी अपराधों के विरूद्व पाली पुलिस की कार्यवाही ग्राम मुण्डारा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलीस थाना सादडी द्वारा खुलासा।नकबजनी की वारदात का खुलासा कर एक नकबजन गिरफ्तार कर चोरी ये माल की शत प्रतीशत बरामदगी।पाली पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09.01.2026 को कांतिलाल पुत्र हिम्मतरामजी सुथार निवासी मुण्डारा, पुलिस थाना सादडी, जिला पाली ने थाना सादडी पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि “मुझ प्रार्थी का रहवासी मकान सुथारो का बास मुण्डारा में आया हुआ स्थित है मै प्रार्थी अपने व्यवसाय हेतु दिनांक 7/01/26 को उदयपुर गया था जिससे मुझ प्रार्थी का मकान बंद होने का फायदा उठाते हुए दिनांक 7/01/26 की रात को अज्ञात चोर मेरे मकान का ताला तोडकर घर में अनाधिकृत प्रवेश किया ओर मेरे घर में अलमारी में पड़े करीबन 30000 रुपये जो 10, 20, ओर 500 के नोट थे तथा मेरे घर में रखा नेवी बलु कलर का जी 10 लिखा हुआ बैग जिसमें तीन बडी ड्रील मशीन एवं एक छोटी ड्रील मशीन व अन्य छोटे मोटे ओजार चुराकर ले गये।” वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 11/2026 थाना सादडी पर पंजिबद्ध हुआ। उक्त घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा के निकटतम सुपरविजन एवं पारस राम उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली के निर्देशन व हनवंतसिह पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी जिला पाली के नेतृत्व में पुलिस थाना सादडी पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर उक्त वारदात को सरसब्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा भरसक प्रयास कर घटना को ट्रेस आउट किया जाकर 01 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही टीम :-
- हनवन्त सिंह सोढा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी
- मूलाराम सउनि पुलिस थाना सादडी
- अमर चन्द कानि. 659 पुलिस थाना सादडी
- मूलाराम कानि. 851 पुलिस थाना सादडी
- सहदेवराम चालक कानि. 1129 पुलिस थाना सादडी
घटना का विवरणः
परिवादी कांतिलाल पुत्र हिम्मतरामजी जाति सुथार उम्र 50 साल निवासी मुण्डारा पेशा ठेकेदार, पुलिस थाना सादड़ी, जिला पाली ने थाना साछडी पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि “मुझ प्रार्थी का रहवासी मकान सुथारो का बास मुण्डारा में आया हुआ स्थित है मै प्रार्थी अपने व्यवसाय हेतु दिनांक 7/01/26 को उदयपुर गया था जिससे मुझ प्रार्थी का मकान बद होने का फायदा उठाते हुए दिनांक 7/01/26 की रात को अज्ञात चोर मेरे मकान का ताला तोडकर घर में अनाधिकृत प्रवेश किया ओर मेरे घर में अलमारी में पड़े करीबन 30000 रुपये जो 10, 20, ओर 500 के नोट थे तथा मेरे घर में रखा नेवी बलु कलर का जी 10 लिखा हुआ बैग जिसमें तीन बडी ड्रील मशीन एवं एक छोटी ड्रील मशीन व अन्य छोटे मोटे ओजार चुराकर ले गये।” वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 11/2026 थाना सादडी पर पंजिबद्व हुआ।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण:-
1 कस्तुरचन्द पुत्र नथाराम सुथार उम्र 49 साल निवासी सुथारो का बास मुण्डारा, पुलिस थाना सादडी, जिला पाली
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “प्रहार” व “गुप्त” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट्सएप्प 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

