PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट शहर की नक्की झील में मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे युवक का शव मिला है। दोपहर में मौजूद स्थानीय लोगों ने शहर के मगरमच्छ गार्डन के पास एक युवक का शव तैरता हुआ देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, पार्षद नारायण भाटी सहित स्थानियों और आपदा टीम अलकेश गोयर, हरीश पांचाल, प्रकाश चौहान, वरुण, नितिन की सहायता से बोट से युवक के शव को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी। इस पर परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि राहुल राणा (23) पुत्र पूराराम राणा निवासी फिल्टर हाउस का दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दोपहर में युवक का शव नक्की झील के मगरमच्छ गार्डन के पास तैरता हुआ दिखाई दिया। लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम में पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत होना बताया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक राहुल राणा के भाई विनोद राणा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई रोज की तरह आज भी सुबह काम पर गया था। भाई के नक्की झील में गिरने की सूचना मिली। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज किया है।