PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू शहर में वन्यजीव सप्ताह का समापन कार्यक्रम एसडीएम गौरव रविंद्र सालुंखे, डीएफओ नंदलाल प्रजापत, थानाधिकारी सुरेश चौधरी ओरिया सरपंच शारदा देवी, सोफिया स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर सेजल, डॉ. अरुण शर्मा समेत मुख्य अथितियों के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
वन्यजीव सप्ताह के समापन कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आए 19 से अधिक विजेता छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कार वितरित किये गए। इसके साथ ही कार्यक्रम में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण, आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने पर 12 सदस्यों को पुरस्कार दिए गए।
इस मौके पर उप वन संरक्षक नंदलाल प्रजापत ने सप्ताह भर में किए गए कार्यों का विवरण बताया और आगे भी आमजन की भागीदारी पर प्रकाश डाला। एसडीएम गौरव सालुंखे ने मोजूद छात्रों एवं आमजन को वन्य जीव संरक्षण में भागीदारी बनने के बारे में कहा।
इस मौके पर रेंजर वनसाराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी इको पर्यटक श्रवण राम विश्नोई, सीओ स्काउट जितेंद्र भाटी, वनपाल राजेश विश्नोई, मोहनराम चौधरी सहित रामकुमार यादव, जिरमा, सीताराम, महेंद्रदान चारण, राजकुमार, हर्ष दाना, शिव राणा, शेरसिंह सहित नागरिकगण मौजूद रहे।